कोटपूतली। कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य और 25 हजार रुपए के इनामी रितिक उर्फ रितु पुत्र लीलाराम गुर्जर (20) निवासी मोलाहेड़ा थाना पनियाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और बार-बार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि रोहित गोदारा गिरोह का सक्रिय सदस्य रितिक उर्फ रितु किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने की फिराक में है और रामसिंहपुरा हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में देखा है। सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा, इलाके में घेराबंदी की। थोड़ी ही देर बाद एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। जो रोहित गोदारा गिरोह का सदस्य है और गैंग के अन्य कुख्यात अपराधी नरेंद्र उर्फ नारु से जुड़ा है।
पुलिस बरामद हथियारों के स्रोत और सप्लाई चैन की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य राज्यों से भी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल रहा है। थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिनसे गैंग के नेटवर्क और आगामी आपराधिक योजनाओं के बारे में जानकारी मिली है। कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। एसपी बिश्नोई ने बताया कि बदमाश पर कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। वह गोदारा गैंग के साथ जुड़कर लूट, हथियार तस्करी और गैंगवार जैसी वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।
उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को प्रदेश में सक्रिय अंतरराज्यीय अपराधी गिरोहों की गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी। एसपी ने कहा कि अपराधियों को हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।


