कुचामनसिटी में व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या का खुलासा

Tina Chouhan

कुचामनसिटी। स्टेशन रोड स्थित जिम में शहर के व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 4 मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी ऋचा तोमर ने शुक्रवार को बताया कि अपराध के षड्यंत्र एवं मुख्य आरोपियों के सहयोग में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपियों की पहचान की जाकर गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो भी जब्त कर लिया गया है।

इस संबंध में मृतक के साले चेनाराम ने रिपोर्ट पेश की कि उसके जीजा रमेश रूलानिया सुबह प्रात: 5.20 बजे घर से जिम गए थे। वे व्यायाम कर रहे थे कि जिम के अन्दर एक लड़का आया, जिसने उसके जीजा रमेश रुलानियां पर फायर कर भाग गया। पांच सौ किलोमीटर तक सीसीटीवी कैमरे खंगाले: एसपी ने बताया कि करीब 100 अधिकारियों-कर्मचारियों ने आसपास के 500 किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तब सफलता मिली है।

पुलिस ने इस सम्बन्ध में सफीक खान (58) पुत्र हाकम अली कायमखानी निवासी खान मोहल्ला कुचामन, किशनलाल गुर्जर (22) पुत्र मंगनाराम गुर्जर, निवासी बालुखेड़ा बोरावड़, रामकेश गुर्जर (22) पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति गुर्जर निवासी रेटा पुलिस थाना मोजमाबाद जिला जयपुर ग्रामीण, रामसिंह (20) पुत्र अर्जुनलाल गुर्जर निवासी खेडी सुवा पुलिस थाना मौजमाबाद जिला जयपुर गामीण, खुशीराम (25) पुत्र मदनलाल जाट निवासी जोला पुलिस थाना बरोनी जिला टोंक, दिनेश चौधरी (25) पुत्र रसीलाल जाट निवासी जोला पुलिस थाना बरोनी जिला टोंक तथा पवन चारण (27) पुत्र लक्ष्मणसिंह चारण निवासी करणी कॉलोनी बोरावड़ पुलिस थाना मकराना जिला डीडवाना कुचामन को षड्यंत्र में शामिल होने एवं मुख्य आरोपियों का सहयाग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। विजेन्द्र के ट्वीट को बताया फालतू: गत दिनों विजेन्द्र चारण ने सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप एवं लिखित मैसेज जारी किए। मैसेज में कहा गया कि मीडिया भाइयों को राम-राम। कुचामन मर्डर प्रकरण को अंजाम देने वालों को पुलिस ने एम.पी. बॉर्डर से उठा लिया है। गणपत एवं अन्य तीन को एम.पी. बॉर्डर से ए.टी.एस. प्रमुख वी.के. सिंह की टीम ने उठाया है। अब पुलिस एनकाउण्टर करने के चक्कर में है।

विजेन्द्र के इस ट्वीट के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में एसपी कहा कि फालतू के ट्वीट्स पर कोई ध्यान नहीं देता। गिरफ्तार आरोपियों की भूमिकापवन चारण एवं गणपत : पवन चारण ने वारदात को अंजाम देने के लिए फिरौती ली थी। इसके बाद पवन एवं गणपत ने फिरौती की रकम ली। पवन को वारदात की पूरी जानकारी थी। सफीक खान : नवम्बर 2024 में रोहित गोदारा धमकी प्रकरण का मुख्य आरोपी। धमकी प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार भी हो चुका है। पुलिस का आरोप है कि उसे वारदात की पूरी जानकारी थी।

खुशीराम एवं दिनेश दोनों पर अपराध के लिए गाड़ी मुहैया कराने तथा अपराधियों को सहयोग करने का आरोप है। इनके अलावा शेष आरोपियों पर षड्यन्त्र में शामिल होने, मोबाइल उपलब्ध कराने तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग करने का आरोप है।

Share This Article