रमेश रूलानिया हत्या मामले में मुख्य आरोपियों पर इनाम की घोषणा

Tina Chouhan

कुचामनसिटी। रमेश रूलानिया हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अब मुख्य चार आरोपियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा दिनेश एमएन ने मामले के चार प्रमुख वांछित आरोपियों की सूचना या गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने पर देय इनाम की राशि में वृद्धि की है। एमएन ने बताया कि अब प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक-एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चारों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था, जिससे बढ़ाकर एक-एक लाख रुपए कर दिया गया है। मामले के मुख्य आरोपियों में गणपत गुर्जर पुत्र भंवरलाल निवासी बोरावड़ थाना मकराना, धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र देवराज गुर्जर पुत्र रघुनाथ गुर्जर निवासी देवनारायण मंदिर के पास अजमेर, जुबेर अहमद पुत्र यूसुफ निवासी बोरावड़ थाना मकराना और महेश गुर्जर पुत्र पन्नाराम निवासी काला डूगरी बोरावड़ मकराना शामिल हैं।

Share This Article