पिण्डवाडा – नगर के निकटवर्ती स्थित अजारी ग्राम पंचायत और बसंतगढ़ ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की जन समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। जानकारी के अनुसार, अजारी ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार शंकरलाल, अतिरिक्त बीडीओ जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ। शिविर में विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई परिवेदनाओं का त्वरित निपटान किया गया।
कांटल गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर विधायक गरासिया को ज्ञापन सौंपा गया। शिविर के दौरान कांटल गांव के ग्रामीणों ने बढ़ते अपराध को लेकर गहरी चिंता एवं आक्रोश जताया और विधायक को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा गश्त बढ़ाने के साथ ही कांटल गांव में सीसीटीवी लगवाने की मांग की। इस दौरान प्रशासक लीला देवी, ग्राम विकास अधिकारी नीरू मीणा, भाजपा नेता धन्नाराम मीणा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र देवासी, सरमाराम गरासिया, समाजसेवी रोहित लौहार, हितेश रावल, योगेश रावल, वागेंद्र देवासी, प्रवीण मीणा, कैलाश पुरोहित, सागर रावल, वार्ड पंच सुरेश मेघवाल, पत्रकार हड़मत सिंह पंवार समेत कई लोग उपस्थित रहे।


