राजस्थान की ग्रामीण महिलाओं के लिए सस्ती लोन योजना

Tina Chouhan

जयपुर। राजीविका के समूहों से जुड़ी महिलाएं 40 हजार रुपए तक का लोन मात्र 48 घंटे में प्राप्त कर सकती हैं, जबकि इससे अधिक राशि 15 दिनों में स्वीकृत होती है। यह योजना राजस्थान के सभी 41 जिलों में लागू है और लगभग 4 लाख एसएचजी समूहों व करीब 45 लाख ग्रामीण परिवारों तक पहुंच चुकी है। राज्य मिशन निदेशक राजीविका नेहा गिरी ने बताया कि गरीब, निराश्रित और वंचित महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। डिजिटल आवेदन और न्यूनतम कागजी कार्यवाही होने से प्रक्रिया बेहद सरल है।

योजना के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने नेशनल को ऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) से तीन हजार करोड़ रुपए की लोन सुविधा हासिल की है। इस राशि का चेक प्रदान किए जाने के अवसर पर उप प्रबंध निदेशक एनसीडीसी रोहित गुप्ता और राजस्थान महिला निधि सीईओ डॉ. पूजा शर्मा उपस्थित थे। योजना के अंतर्गत महिलाओं को केवल 1.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लोन उपलब्ध हो सकेगा। यह राशि महिलाओं को सूक्ष्म उद्यम, कृषि, पशुपालन, छोटे कारोबार और सामाजिक जरूरतों के लिए आर्थिक सहायता के रूप में होगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक एनसीडीसी सुनील कुमार छापोला, निदेशक सी,आईसी और एससी विकास उपाध्याय और उपनिदेशक मीनाक्षी यादव, राजस्थान महिला निधि डीपीएम शंभू दयाल कुमावत भी मौजूद रहे।

Share This Article