त्यौहारों के दौरान साबरमती- मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलसेवा

Tina Chouhan

जयपुर। रेलवे ने त्यौहारों के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए साबरमती- मुजफ्फरपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा शुरू की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यह सेवा 22 से 25 अक्टूबर तक साबरमती से रात 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और जयपुर स्टेशन पर अगले दिन सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी, फिर 8:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

इसी तरह, मुजफ्फरपुर- साबरमती अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 अक्टूबर तक सुबह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी, जयपुर स्टेशन पर अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी और 10:40 बजे प्रस्थान कर रात 10 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह रेल सेवा मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Share This Article