सचिन पायलट ने पूर्व मंत्री भरत सिंह से अस्पताल में की मुलाकात

Tina Chouhan

जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट ने गुरुवार को मानसिंह अस्पताल जयपुर में भर्ती पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुंदनपुर की कुशलक्षेम जानी और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। पायलट ने अस्पताल के चिकित्सकों से भी बातचीत कर उनके इलाज और स्वास्थ्य सुधार के बारे में विस्तृत जानकारी ली। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं, जिनका इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।

मुलाकात के समय पायलट ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और परिवारजनों को भी आश्वस्त किया कि हर संभव सहयोग किया जाएगा। राजस्थान की राजनीति में कुंदनपुर का लंबा अनुभव रहा है और वे पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी अस्वस्थता की खबर सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

Share This Article