जैसलमेर/बाड़मेर। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक व बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री तन सिंह जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर 28 जनवरी 2024 को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मे होने वाले समारोह की पूर्व तैयारी हेतु जन्म शताब्दी संदेश यात्रा का शुभारंभ पूज्य श्री की जन्मस्थली बेरसियाला से किया गया।
संदेश यात्रा के साथ दर्जनों वाहनों का काफिला बेरसियाला से रवाना होते हुए जैसलमेर के विभिन्न गाँवों से गुजरते हुए शाम को आलोक आश्रम बाड़मेर पहुंचा। प्रथम चरण मे यात्रा रथ जैसलमेर से बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, पाली, अजमेर होते हुए क्षत्रिय युवक संघ के जयपुर स्थित कार्यालय पहुंचेगा।
प्रथम रवानगी से पूर्व बेरसियाला गाँव मे बालिकाओं द्वारा संदेश यात्रा के रथ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया व सभी वाहनों व यात्रा मे शामिल स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गई।
यात्रा का बेरसियाला से प्रारम्भ होकर खुहड़ी धोबा जानरा चेलक देवड़ा जोगीदास का गांव गुमान सिंह की ढाणी झिनझिनयाली कुंडा मुंगेरिया बालासर शिव कोटड़ा सुरा बिशाला भादरेश चूली हापो की ढाणी दान जी की होदी आदि गाँवों मे भव्य स्वागत किया गया।
क्षत्रिय युवक संघ के जैसलमेर संभाग प्रमुख तारेंद्र सिंह झिनझिनयाली ने जन्मशताब्दी कार्यक्रम मे दिल्ली चलने का न्यौता देते हुए बताया कि इस हेतु जैसलमेर व बाड़मेर से दो – दो स्पेशल ट्रेन बुक की गई हैं।
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व संदेश यात्रा के संयोजक महेंद्र सिंह तारातरा ने यात्रा कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बताया। काफिले के शिव पहुंचने पर सैंकड़ों की संख्या मे बालिकाओं द्वारा माल्यार्पण स्वागत किया गया।
यात्रा मे सम प्रधान तनसिंह सोढ़ा, फतेहगढ़ प्रधान जनक सिंह तेजमालता के अलावा संघ के केंद्रीय कार्यकारी कृष्ण सिंह रानीगांव, बाड़मेर संभाग प्रमुख महिपाल सिंह चूली, संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबू सिंह, हरि सिंह बैरसियाला, गंगा सिंह तेजमालता, सांवल सिंह मोढ़ा, सहित सैंकड़ो स्वयंसेवक साथ रहे।
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।