जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान से ही देश और प्रदेश का समग्र विकास संभव है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान सभी लोगों से आह्वान किया गया कि वे आसपास के जरूरतमंदों को चिन्हित कर योजनाओं से जोड़ें और सेवा पखवाड़ा में सक्रिय भागीदारी निभाएं। सांगानेर को 29 सितंबर को मिलेंगी विकास कार्यों की सौगात। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। सांगानेर क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता के चलते विकास कार्य धरातल पर मूर्तरूप ले रहे हैं। इसी क्रम में नवरात्र के अवसर पर 29 सितंबर को सांगानेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
साथ ही क्षेत्रवासियों के साथ भविष्य की विकास योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पहले, मुख्यमंत्री निवास पर उपस्थित लोगों ने मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक संबोधन को सुना। इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।