जयपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य एकता मार्च

Kheem Singh Bhati

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस राज्य स्तरीय पदयात्रा का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने लौह पुरुष को नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त और एकीकृत राष्ट्र की नींव रखी थी। सीएम ने जनता और युवाओं से देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की।

जयपुर में भव्य यूनिटी मार्च जयपुर के गांधी सर्किल से शुरू हुआ यह एकता मार्च बिड़ला मंदिर, रामबाग, अंबेडकर सर्किल होते हुए अमर जवान ज्योति तक पहुंचा। इसमें प्रदेशभर से विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी कैडेट, पुलिसकर्मी, आरएसी, होमगार्ड, एनजीओ प्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के हर जिले में अब “एकता की घंटी” बजेगी और इस अवसर पर पूरे राज्य में ‘यूनिटी मार्च’ आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया।

उन्होंने कहा, “पटेल की दूरदर्शिता, कूटनीति और दृढ़ इच्छाशक्ति ही भारत की एकता का आधार बनी।” सीएम ने जम्मू-कश्मीर से जुड़ा बड़ा बयान देते हुए कहा कि “जो काम सरदार पटेल अधूरा छोड़ गए थे, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा किया है। आज का अखंड भारत सरदार पटेल के सपनों को साकार करता है।” युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का भविष्य युवा पीढ़ी के हाथों में है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

सीएम ने बताया कि दो महीने तक चलने वाले “सरदार@150 राष्ट्रीय अभियान” के तहत क्विज, निबंध प्रतियोगिता, रील प्रतियोगिता, पौधारोपण अभियान “सरदार उपवन” और “वोकल फॉर लोकल” जैसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने इसे ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय एकता का उत्सव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरदार पटेल के सिद्धांतों को जीवन में अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर जयपुर शहर देशभक्ति और एकता के नारों से गूंज उठा।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr