राजकीय विद्यालय भवनों की रिपोर्ट जल्द पेश करें: शिक्षा सचिव

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालय भवनों के सर्वे कार्य को लेकर शनिवार को शिक्षा संकुल में शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी जिलों में विद्यालय भवनों के निरीक्षण और सर्वे की प्रगति पर चर्चा की गई। शासन सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि विद्यालय भवनों का निरीक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण कर सर्वे रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता में है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विद्यालय भवनों की स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट 4 सितम्बर को जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, मिड डे मील आयुक्त विश्वमोहन शर्मा, निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक सीताराम जाट, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।

Share This Article