जयपुर। भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार, (25 अगस्त) और 26 अगस्त को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। कलक्टर ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यदि परिस्थितियां सामान्य रहती हैं तो विद्यालय 27 अगस्त से नियमित रूप से खुल जाएंगे। साथ ही विद्यालय स्तर पर हेल्पलाइन/शेल्टर खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं।