सरकारी विद्यालय में निःशुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम के तहत विधार्थियों को बांटी पोशाक

Kheem Singh Bhati
1 Min Read
सरकारी विद्यालय में निःशुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम के तहत विधार्थियों को बांटी पोशाक

धोरीमन्ना। उपखंड क्षेत्र के कुम्हारों की बेरी ग्राम पंचायत मुख्यालय के राउमावि में स्कूल में निःशुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम के तहत विधार्थियों को निःशुल्क मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम रखा गया। सभी बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण की गई‌।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष भीखाराम गोदारा ने कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षा के प्रति बहुत ज्यादा समर्पित हैं। बच्चों के लिए योजना लागू कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में किताब, स्कूल दूध योजना, छात्रवृत्ति, यूनिफॉर्म की सिलाई उनके खातों में जमा होगी। पहली से आठवीं तक के 177 बच्चों को पोशाक वितरण की।

अध्यापक प्रदीप गोदारा ने बच्चों व अभिभावकों को बताया कि जन आधार में बच्चे का नाम होने पर उनके जन आधार में एड बैंक खाते में पोशाक सिलाई के लिए दो सौ रुपए आएंगे।इस अवसर पर संस्था प्रधान मांगीलाल, अध्यापक पवनलाल ,मीठा लाल, भजनलाल, नरेंद्र और अध्यापिका वर्षा  उपस्थित रहे।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article