जयपुर। सांसद मंजू शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है। यह अभियान विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य हर भारतीय को सक्षम और स्वावलंबी बनाना है, ताकि वह देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सके। सांसद शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भरता का पहला कदम स्थानीय को प्राथमिकता देना है।
“वोकल फॉर लोकल” के तहत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, दुकानदारों को स्वदेशी सामान बेचने के लिए प्रेरित करना और युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप्स व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जोड़ना इस अभियान का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेशभर में व्यापारी सम्मेलन, उद्योग सम्मेलन, प्रभात फेरी, मशाल यात्रा, नुक्कड़ नाटक, किसान मार्च, संत सम्मेलन, महिला उद्यमी सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत संकल्प सेमिनार व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सांसद ने कहा कि स्वदेशी की शुरुआत घर की रसोई से करनी होगी।
मिट्टी के दीयों से लेकर सेना के हथियार और वैक्सीन तक भारत में निर्मित हो रहे हैं। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान दे।