जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा सोमवार को दूसरे दिन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा के दूसरे दिन भी अभ्यर्थी स्कूल के पते को लेकर परेशान होते रहे। आज भी महिला अभ्यर्थियों के गले से जल चेन और लाख की चूड़ियां उतारने के मामले सामने आए। कई जगह परीक्षा में देरी से पहुंचने पर परीक्षा केन्द्र के गेट एक बंद कर दिए गए।