सेवा शिविरों के माध्यम से आम लोगों को मिल रही राहत

Tina Chouhan

बारां। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिविर आमजन को राहत प्रदान कर रहे हैं। राजस्थान में बारां दौरे पर आए दिलावर ने कहा कि बारां जिले में 17 सितम्बर से अब तक 8 पंचायत समितियों में शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पालनहार योजना के तहत 881 बच्चों का नवीनीकरण किया गया। 90 व्यक्तियों को उपकरण वितरित किए गए। दिलावर ने कहा कि राजस्व विभाग के 117 मामले निस्तारित किए गए। आपसी सहमति से 304 मामलों का निस्तारण किए गए।

लंबित कृषक पंजीकरण के 1308 आवेदन स्वीकृत किए गए, वहीं नामांतरण के 1968 मामलों का निपटारा किया गया है।

Share This Article