जयपुर। प्रदेश के नगरीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए संचालित आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण ट्रेंच-1 परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। परियोजना पर 2,302 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं, जबकि 3,076.63 करोड़ की लागत से 14 शहरों में सीवरेज और जलप्रदाय कार्य तथा 12 शहरों में फीकल स्लज एंड सैप्टेज मैनेजमेंट (एफएसएसएम) के कार्य प्रगति पर हैं। इन परियोजनाओं से लगभग 18 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 6 शहरों लक्ष्मणगढ (जलप्रदाय), फतेहपुर, प्रतापगढ़, डीडवाना, मकराना (सीवरेज) और मंडावा (सीवरेज एवं जलप्रदाय) में सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
वहीं 8 शहरों—सिरोही, आबूरोड, सरदारशहर, बांसवाड़ा, खेतड़ी, कुचामन (सीवरेज एवं जलप्रदाय) तथा रतनगढ़ और लाडनूं (सीवरेज) में कार्य तेजी से जारी हैं। एफएसएसएम परियोजनाओं में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। 12 शहरों में चल रहे इन कार्यों में से बांदीकुई, दौसा, जोबनेर और नीमकाथाना में काम पूरे हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि परियोजनाओं के पूरा होने से शहरों में स्वच्छता, जलापूर्ति और सीवरेज प्रबंधन की स्थिति में व्यापक सुधार होगा, जिससे नागरिकों को लंबे समय तक बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


