जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रानी के पांचों शावक अब लगभग साढ़े पांच महीने के हो गए हैं। सभी स्वस्थ हैं और दिनभर अपनी मां के साथ खेलते रहते हैं। मंगलवार को इन्हें पहली बार कराल एरिया से बड़े ऑफ डिस्प्ले एन्क्लोजर एरिया में छोड़ा गया, जहां इन्होंने एन्क्लोजर के पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर की देखरेख में इन्हें लगभग 4 घंटे तक ऑफ डिस्प्ले एरिया में रखा गया। उनका कहना है कि शावक स्वस्थ हैं और मां के साथ पूरी डाइट ले रहे हैं।
यहां रह रहे शेर शावक शेरा के एक साल पूरे होने पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, जिसमें बायोलॉजिकल पार्क का स्टाफ भी मौजूद रहा।


