सीकर रेलवे स्टेशन का होगा नया रूप, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

Tina Chouhan

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सीकर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से जारी है। लगभग 18.11 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हो रहा यह स्टेशन यात्रियों को नई, आधुनिक और सुलभ सुविधाओं से सुसज्जित करेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि पुनर्विकास के बाद स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।

स्टेशन पर यात्रियों के लिए अलग प्रवेश और निकास मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, दोपहिया और चौपहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग शौचालय तथा वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए कोच इंडिकेशन बोर्ड, एकीकृत सूचना प्रणाली, एलईडी लाइटिंग, बुकिंग कार्यालय का आधुनिकीकरण, टिकट वेंडिंग मशीन, और फूड प्लाजा जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही दिव्यांगजन के लिए रैंप, आरक्षित पार्किंग, लिफ्ट और ब्रेल साइनेज की सुविधा भी जोड़ी जा रही है।

स्टेशन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम का विस्तार किया जा रहा है, जबकि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए परिसर में हरित क्षेत्र और स्थानीय प्रजातियों का रोपण किया जाएगा। स्थानीय पहचान को सहेजते हुए स्टेशन के प्रवेश द्वारों में सीकर के ऐतिहासिक सात ‘पोलों’ की झलक और स्थानीय कला, भित्ति चित्र व मिट्टी की कारीगरी को शामिल किया जा रहा है। पुनर्विकास के बाद सीकर स्टेशन न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी बनेगा।

Share This Article