जयपुर। जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी 1300 रुपए कम होकर 1,26,700 रुपए प्रति किलो रही। इसके विपरीत जेवराती सोना 50 रुपए बढ़कर 1,00,150 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। बाजार सूत्रों के अनुसार शुद्ध सोना पूर्व स्तर पर टिका रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी पड़ी। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव चांदी 1,26,700, शुद्ध सोना 1,07,400, जेवराती सोना 1,00,150, 18 कैरेट 83,800, 14 कैरेट 66,600।


