झुंझुनूं। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स झुंझुनूं और पिलानी पुलिस ने गुरुवार देर शाम संयुक्त कार्रवाई में चेन्नई से चोरी हुई लगभग 365 किलो 715 ग्राम चांदी बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 6.4 करोड़ रुपए है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि एजीटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि चेन्नई से बड़ी मात्रा में चोरी की गई चांदी झुंझुनूं जिले में लाई गई है। पुलिस की टीम कई दिनों से आरोपियों पर निगरानी रख रही थी।
पुलिस ने पिलानी कस्बे के राजगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में धर्मपाल जांगिड़ के मकान पर छापा मारा। मकान की तलाशी में 365 किलो 715 ग्राम चांदी के बर्तन, चांदी की ईंटें और सजावटी सामान जब्त किया गया। पुलिस ने मौके से विकास पुत्र स्वरूप जांगिड़ निवासी केहरपुरा खुर्द, थाना बगड़, निखिल पुत्र विजय जांगीड़ निवासी केहरपुरा खुर्द थाना बगड़ और राजबीर पुत्र रतनलाल निवासी बड़ी थिरपाली थाना हमीरवास जिला चूरु को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी विकास जांगिड़ चेन्नई में चांदी की फैक्ट्री चलाता है और चोरी की चांदी वहीं से लाने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस ने बरामद चांदी को मालखाने में सुरक्षित रखा है। एसपी के अनुसार चेन्नई पुलिस से औपचारिक चोरी की सूचना मिलने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।