जयपुर में अन्तरराज्यीय गैंग के छह लुटेरों की गिरफ्तारी

Tina Chouhan

जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, दो लूटे गए ट्रक और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमित चौधरी (18) गांव कासोट कुम्हेर भरतपुर, प्रभात सैनी (18) कासगंज रोड नदबई, रुपेश शर्मा उर्फ ओपी (24) कांसगंज नदबई, हरिओम चौधरी (20) गुदपुर अलवर, विष्णु सैनी (24) गंजपुर कठुमर अलवर और रवि कुमार (22) गुंदपुर रामगढ अलवर शामिल हैं।

आरोपियों अमित, प्रभात और रुपेश के खिलाफ लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के दो ट्रक, रैकी के लिए इस्तेमाल की गई बाइक, दो कारतूस, दो मैग्जीन, एक देशी कट्टा और सात फर्जी नम्बर प्लेटें जब्त की हैं।

Share This Article