स्मिथ और हेड ने बढ़िया बल्लेबाजी की : कमिंस

Jaswant singh
3 Min Read

लंदन,11 जून ()। भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 209 रन से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इसका श्रेय स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी को दिया जिन्होंने शानदार शतक बनाये और चौथे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी की।

कमिंस ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, हमने टॉस हारने के बाद काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते। स्मिथ और हेड ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे हम एक बढ़िया स्थिति में आने में सफल रहे। इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हेड ने शुरू से ही बढ़िया प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा,इस मैच में कई बार ऐसा हुआ कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया। हालांकि जब भी मुश्किल पल आए, हम वापसी करने में सफल रहे। मुझे लगा था कि हम दो दिन पहले ही इस मैच को अपनी तरफ पूरी तरह से मोड़ सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि मैच में ज्य़ादातर समय हम हावी थे। बोलैंड मेरा प्रिय खिलाड़ी है। हमारे हर खिलाड़ी ने उस भूमिका को निभाया, जो उन्हें दी गई थी।

स्कॉट बोलैंड ने कहा, यह मजेदार मैच था। हमारी गेंदबाजी यूनिट के लिए यह एक खास मैच रहा है, जहां हमारे गेंदबाज 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस पिच पर आपको एक ही लाइन पर लगातार गेंदबाजी करने की आवश्यकता थी। यहां थोड़ा बाउंस भी था, जिसका हम प्रयोग करना चाह रहे थे। कोहली का विकेट लेने के बाद काफी अच्छा लगा। हमारे फील्डरों ने भी काफी कमाल के कैच लिए।

ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने कहा, यह एक अदभुत एहसास है। मैं पिछले दो साल से सकारात्मक क्रिकेट खेलने का प्रयास कर रहा हूं। मैं कोशिश कर रहा था कि अगर गेंद मेरे जोन में है तो तेजी से रन बनाए जाएं। मैं लगातार प्रयास कर रहा था कि एक लंबी पारी खेली जाए। मुश्किल गेंदबाजी से मेरी परीक्षा भी ली गई। स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करने में मुझे काफी मजा आया।

आरआर

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform