जयपुर के एसएमएस अस्पताल अग्निकांड में मृतकों की संख्या पर विवाद

Tina Chouhan

जयपुर। उत्तर भारत के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल के अधिकारी रविवार की रात हुए अग्निकांड में मरने वालों की संख्या को लेकर अड़े हुए हैं, जबकि उच्च स्तर पर मंगलवार को इन आंकड़ों को लेकर कई बार सवाल उठाए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अस्पताल प्रशासन से मौतों की सही संख्या की जानकारी मांगी है। सीएमओ स्तर पर मीडिया रिपोर्ट्स के बाद मंगलवार को संख्या की जांच भी की गई। इस अग्निकांड की घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सोमवार को की गई कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

कम से कम छह अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने जांच कमेटी गठित कर दी है। मीडिया में छपे नामों में पिंटू (सीकर निवासी), दिलीप (जयपुर निवासी), बहादुर (जयपुर के कपूरावाला निवासी), सर्वेश देवी (आगरा निवासी), रुक्मणी (भरतपुर निवासी), कुसमा (भरतपुर निवासी), दिगम्बर वर्मा (सवाईमाधोपुर निवासी) और श्रीनाथ (भरतपुर निवासी) शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन सर्वेश देवी और दिगम्बर वर्मा की मौत को इस अग्निकांड से नहीं जोड़ रहा है, बल्कि उन्हें पहले से क्रिटिकल स्थिति में बताकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है। राज्य सरकार द्वारा बताई गई संख्या सही है।

अस्पताल में कई गंभीर मरीज ऐसे भी होते हैं, जिनकी मौत होती है। सरकार का ध्यान अभी सिस्टम सुधारने की ओर है। कार्रवाई के मामले में, जांच में दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अग्निकांड की घटना काफी गंभीर है। अम्बरीश कुमार, सचिव, चिकित्सा शिक्षा, राजस्थान

Share This Article