एसएमएस अस्पताल में आग से शोक की लहर, राज्यपाल और भाजपा अध्यक्ष ने जताया दुख

Tina Chouhan

जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात लगी आग की घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस घटना को अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आधी रात को ही अस्पताल पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और घायलों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए। राठौड़ ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी गठित की गई है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन मरीजों की सुरक्षा एवं इलाज सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयासरत हैं।

अस्पताल प्रशासन को स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article