जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर का सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल एक बार फिर देशभर में अपनी चमक बिखेर रहा है। एसएमएस अस्पताल का न्यूरोट्रॉमा एवं ट्रॉमा सेंटर देशभर में उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार 2025 से सम्मानित हुआ है। यह सम्मान न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया ने अपने वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया। यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल एसएमएस अस्पताल बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है।
पुरस्कार यह साबित करता है कि एसएमएस ट्रॉमा सेंटर ने आपातकालीन ट्रॉमा एवं न्यूरोसर्जरी देखभाल, अंगदान को बढ़ावा देने और उच्चस्तरीय अनुसंधान में देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। देश का सबसे बड़ा और आधुनिक ट्रॉमा सेंटर 2014 में स्थापित एसएमएस ट्रॉमा सेंटर आज 300 से अधिक बेड और 88 विशेष न्यूरोसर्जरी बेड के साथ देश का अग्रणी केंद्र है।