पुस्तक समीक्षापुस्तक नाम: आध्यात्मिक ज्ञान चर्चासंकलन कर्ता : मदनलाल अनेजाप्रकाशक: मानव संस्कार फाऊंडेशनमूल्य: निःशुल्क ज्ञान प्रकाश पाली (Pali) देश में अज्ञानता के कारण योग और आध्यात्मिकता का व्यवसायीकरण होने से समाज में प्रार्थना, उपासना और ध्यान को लेकर विभिन्न भ्रान्तियां फैली हुई हैं। अधिकतर मनुष्य संस्कृत भाषा एवं ज्ञान के अभाव में वेद, उपनिषद, दर्शन को समझने में असमर्थ हैं।