आज शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

आज यानी 29 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त लेकर 84,900 के स्तर पर नजर आया है, जबकि निफ्टी में भी 80 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 26,000 के स्तर पर दिखाई दिया है। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज आईटी और बैंकिंग सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। आज सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 84,663 के स्तर पर की थी।

थोड़े समय में सेंसेक्स ने शानदार उछाल लेकर 84,916 का उच्च स्तर बनाया है, जबकि आज का निचला स्तर 84,638 रहा है। निफ्टी ने अपने कारोबार की शुरुआत 25,982 के स्तर पर की थी, जबकि आज का उच्च स्तर 26,025 और निचला स्तर 25,960 रहा है। एशियाई बाजार के कामकाज पर नजर डालें तो आज चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 14 अंकों की तेजी लेकर 4,002 के स्तर पर दिखाई दिया है, यानी आज कारोबार में हल्की तेजी नजर आई है। जबकि जापान के निक्केई में आज शानदार तेजी दिखाई दी है।

आज जापान के बाजार में 1,030 अंकों की शानदार बढ़त देखने को मिली है, जिसके चलते कारोबार 51,250 के स्तर पर दिखाई दिया है। वहीं हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में आज 87 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते कारोबार 26,346 के स्तर पर दिखाई दिया है। वहीं कोरिया के कॉस्पी में आज 50 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 4,060 के स्तर पर नजर आया है। आज एशियाई बाजारों में रौनक नजर आ रही है।

लेकिन इससे पहले अमेरिका के डाउ जोंस में 161 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ था, जिसके चलते कारोबार 47,706 के स्तर पर नजर आया था। वहीं नैस्डैक कंपोजिट में भी 190 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ था। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दिखाई दी थी इससे पहले 28 अक्टूबर के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ था।

बता दें कि सेंसेक्स में 151 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 84,625 के स्तर पर दिखाई दिया था, जबकि निफ्टी में भी 30 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 25,936 के स्तर पर आया था। बीते दिन निफ्टी के टॉप गेनर में बजाज फिनसर्व, ट्रेंट और कोल इंडिया का नाम शामिल था, जबकि टॉप लूजर में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई लाइफ शामिल थे।

बीते दिन बीएसई स्मॉल कैप में 31 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 53,820 के स्तर पर तो वहीं बीएसई मिडकैप में 57 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 46,987 के स्तर पर नजर आया था।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version