कोटा। सीकर का एक कोचिंग छात्र मंगलवार को आत्महत्या के इरादे से कोटा पहुंचा, लेकिन भीमगंजमंडी पुलिस ने उसे समय पर बचा लिया। छात्र नीट की तैयारी कर रहा था और तनाव में था। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर आत्महत्या की सूचना मिली थी। इसके बाद थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने टीम बनाकर छात्र को रेलवे स्टेशन कोटा जंक्शन से ढूंढ निकाला। काउंसलिंग के दौरान पता चला कि छात्र नीमकाथाना का निवासी है और सलेक्शन न होने के कारण तनाव में था।
परिजनों ने छात्र के मानसिक तनाव और आत्महत्या की आशंका की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की थी। थानाधिकारी ने बताया कि यदि छात्र को समय पर नहीं बचाया जाता, तो वह आत्महत्या कर सकता था। अंत में, छात्र को काउंसलिंग के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।


