मुंबई। महाराष्ट्र में नीट यूजी परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली। चंद्रपुर जिले में 19 वर्षीय एमबीबीएस छात्र ने कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। छात्र की पहचान अनुराग अनिल बोरकार के रूप में हुई है। अनुराग ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में कहा कि वह वो डॉक्टर नहीं बनना चाहता। पुलिस के अनुसार गोरखपुर के लिए रवाना होने से पहले ही छात्र ने अपने घर में फांसी लगा ली।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


