नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के खिलाफ छात्र महाआंदोलन के बैनर तले हजारों छात्र और शिक्षक दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का यह प्रदर्शन SSC परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर हो रहा है। इस दौरान, दिए गए समय के बाद भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लगभग 100 प्रदर्शनकारियों में से 44 को हिरासत में लिया गया।