एलएलसी मास्टर्स में भारत महाराजा का प्रतिनिधित्व करेंगे सुरेश रैना

Jaswant singh
2 Min Read

नई दिल्ली, 5 मार्च ()। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स में इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कतर के दोहा में एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में 10 मार्च से खेला जाएगा।

रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे (5615 रन) और 78 टी20 (1605 रन) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में डेब्यू पर शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज, क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं और उनके शतक भारत के बाहर बनाए गए थे।

एलएलसी मास्टर्स, जिसमें तीन टीमें हैं – इंडिया महाराजा, एशिया लायंस, और वल्र्ड जायंट्स।

एलएलसी मास्टर्स के साथ अपने जुड़ाव पर रैना ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, मैं एलएलसी मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। प्रारूप ऐसा है कि हम फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात है। हम इस बार ट्रॉफी घर लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, हमने इस सीजन के लिए पचास खिलाड़ियों के पूल में लगभग 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है। हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रैना और हरभजन का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि इंडिया महाराजा के लिए इन दिग्गजों की ओर से कुछ शानदार पारी देखने को मिलेगी।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 10 मार्च को खेला जाएगा।

/

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform