कोटा के होटल में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत

Kheem Singh Bhati

कोटा। नयापुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में शनिवार को 12वीं कक्षा की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। मृतका बारां जिले के केलवाड़ा क्षेत्र के ऊनी गांव की रहने वाली थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय पर सक्रिय हो जाती तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी। घटना के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए और शव लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक भी हुई।

पुलिस के अनुसार मृतका प्रीति (18) शनिवार सुबह घर से महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। स्कूल ऊनी गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर है, लेकिन वह स्कूल जाने की बजाय 120 किलोमीटर दूर कोटा के नयापुरा इलाके के आरएन होटल पहुंची और वहां कमरा नंबर 112 बुक किया। शाम को जब चेकआउट का समय हुआ, तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर बाद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो स्टाफ ने रोशनदान से झांककर देखा। अंदर प्रीति फंदे से लटकी हुई थी।

सूचना पर नयापुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। कमरे से स्कूल का आईकार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए। होटल संचालक ने बताया कि प्रीति ने अकेले कमरा लिया था। मृतका के चाचा रामराज उर्फ रवि ने बताया कि प्रीति के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। शाम करीब 4.30 बजे जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने केलवाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

रामराज ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती, तो शायद प्रीति आज जिंदा होती। यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। पुलिस जांच में पता चला है कि होटल के सीसीटीवी कैमरे घटना के वक्त बंद थे, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस अब होटल संचालक से पूछताछ कर रही है और कॉल डिटेल्स खंगालने की तैयारी में है। नयापुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr