तान्या मित्तल के खिलाफ ग्वालियर पुलिस में नई शिकायत दर्ज

vikram singh Bhati

बिग बॉस फेम तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उनका विवादास्पद वीडियो कारण बना है। ग्वालियर पुलिस में एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस वीडियो में तान्या कार्बाइड गन का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रही हैं। दिवाली के दौरान कार्बाइड गन के उपयोग से कई शहरों में बच्चों की आँखों की रौशनी प्रभावित हुई है, जिसके चलते इसे प्रतिबंधित किया गया है। शिकायतकर्ता शिशुपाल सिंह कंषाना ने कहा है कि तान्या का वीडियो पुराना है, लेकिन उन्होंने एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल को इसकी शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.

मोहन यादव और कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेशों का उल्लेख करते हुए एफआईआर की मांग की है। ग्वालियर कलेक्टर ने कार्बाइड गन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, और अब तक 300 से ज्यादा लोग इसकी वजह से आँखों की रौशनी खो चुके हैं। अन्य जिलों जैसे भोपाल, इंदौर और विदिशा ने भी इसे प्रतिबंधित किया है। एडिशनल एसपी ने कहा है कि साइबर टीम को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि यदि कोई वीडियो दिखाई दे तो उसे रिपोर्ट करें।

14 अक्टूबर को तान्या के खिलाफ एक और शिकायत मुंबई से आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने की थी, जिसमें उन्होंने तान्या पर झूठ बोलने और शहर को बदनाम करने के आरोप लगाए थे।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal