सालोड़ी में लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार दोपहर दो बजे कलश यात्रा के साथ हुआ और गुरुवार सांयकाल कलश स्थापना एवं ध्वज फहराकर सम्पन्न हुआ। बुधवार शाम को तेजाजी महाराज की घोड़ी की प्रतिमा विधिवत स्थापित की गई। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक गजेन्द्र अजमेरा एंड पार्टी ने तेजाजी महाराज की जीवनी और बलिदान से प्रेरित भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
मुख्य अतिथि हनुमान बेनीवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित तेजा भक्तों को संबोधित करते हुए किसान समुदाय को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। गुरुवार सुबह हवन यज्ञ के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसमें पंडित मोहनलाल शर्मा और उनके सहयोगियों ने पूजा अर्चना की। प्राण प्रतिष्ठा के बाद धर्मसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर के लिए बोलियां लगाई गईं और भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई संतजन, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।