इन्द्रगढ़। शहर में शनिवार रात मेवाती मोहल्ले में चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक इब्राहिम खां के घर पर केमिकल युक्त स्प्रे का छिड़ककर परिवार को बेहोश कर दिया और नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर गए। पीड़ित के अनुसार चोर घर की खिड़की से स्प्रे छोड़कर मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। अलमारी से 30 से 40 हजार रुपए नकद, गले की सोने की चेन व कानों की बालियां चुरा ले गए। सुबह उठने पर परिजन को चक्कर आने लगे और महिला अर्द्धबेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने पीड़ितों को सीएचसी इन्द्रगढ़ पहुंचाकर मेडिकल करवाया और ब्लड सैंपल लिए।
सूचना पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची, मगर कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। मोहल्ले की मस्जिद पर लगे सीसीटीवी कैमरे पहले से बंद मिले, वहीं अन्य कैमरों में भी कोई फुटेज नहीं मिली।