बस संचालक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन गिरफ्तार

Tina Chouhan

जयपुर। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 55 नम्बर रूट के बस संचालक का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले बदमाश समेत दो अन्य को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, लोडेड देशी पिस्टल और देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र चौधरी उर्फ फौजी (50) गांव मुंडैला कलां जाफरपुर द्वारिका नई दिल्ली समेत दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीड़ित धारा सिंह गुर्जर के साथ बसों को बेचने के लिए आए रुपयों के लेन-देन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जिससे आरोपी सुरेन्द्र चौधरी उर्फ फौजी उससे लंबे समय से रंजिश रखता था। आरोपी ने बदमाशों को हायर कर उन्हें हथियार उपलब्ध करवा कर वारदात को अंजाम दिया। पहले प्रयास में असफल होने के बाद दुबारा घर से निकलते ही पीड़ित का अपहरण कर लिया गया और फिरौती की रकम मांगी गई।

डीसीपी नैन ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र चौधरी ने पीड़ित के आने-जाने और निवास संबंधी सभी जानकारियां बदमाशों को दी थीं। पहले प्रयास में आरोपियों ने उसे बस स्टैण्ड से किडनैप करने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। दूसरे प्रयास में आरोपियों ने पीड़ित को घर से निकलते ही कार में डाल दिया और बाद में पीड़ित के भाई से फिरौती की रकम के लिए फोन किया। डीसीपी संजीव नैन के अनुसार आरोपी ने बदमाशों को वारदात से पहले ही समझा दिया था कि मोबाइल का उपयोग नहीं करना है।

खुद पीड़ित के परिजनों के साथ लगातार थाने आता रहा ताकि पुलिस कार्रवाई की हर अपडेट पर नजर रख सके। अपहरण के मास्टर माइण्ड सुरेन्द्र चौधरी उर्फ फौजी ने अपहरण करने वाली गैंग को 20 लाख रुपये में डील तय की थी। उसकी डील थी कि फिरौती के 50 लाख वसूलने के बाद उनका तय रुपया मिलेगा। उसे इस बात का पता था कि सुबह के समय धारासिंह के पास बसों के भाड़े का कलेक्शन होता है, जिसके चलते आसानी से फिरौती मिल जाएगी। आरोपी ने ही बदमाशों को वारदात में प्रयुक्त हथियार भी उपलब्ध कराए थे।

अगर पुलिस शिकंजा नहीं कसती तो 12 नवंबर को सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसे रिहा नहीं करते।

Share This Article