जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने डेटिंग ऐप ग्राइन्डर के माध्यम से बुलाकर अपहरण कर बन्धक बना कर मारपीट कर रुपए छीनने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने इन्हें कोटा एवं अन्ता बांरा से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार, मोबाइल फोन एवं लूट की राशि आठ हजार रुपए बरामद की है। पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी कि 29 अगस्त 2025 को करीब साढ़े बारह बजे वह सीतापुरा से ज्वैलरी कम्पनी से रवाना होकर किराए के मकान पर पहुंचा।
वहां उसने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड ग्राइन्डर ऐप को चालू किया तो उस पर मैसेज आया कि आपसे बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं महावीर कॉलोनी में पहुंचा, जहां एक काले रंग की डिजायर कार खड़ी थी। कार में मुझे एक व्यक्ति अपने साथ बैठा कर ले गया तथा इण्डिया गेट से दो आदमी और गाड़ी में बैठ गए। उसके बाद तीनों ने मुझे बन्धक बनाकर मारपीट की तथा मेरा मोबाइल व रुपए छीनकर मेरा वीडियो बनाकर मुझे कोटा ले गए। मुझे बारां में ले जाकर धमकाकर ई मित्र से रुपए निकलवा लिए।
तरीका-ए-वारदात आरोपी ग्राइन्डर ऐप के जरिए टारगेट चुन कर अपने पास बुलाते हैं। उसके बाद अन्य दोस्तों को बुलाकर अपहरण कर ले जाते हैं और मारपीट कर नकदी छीन लेते हैं। फोन से किसी ई मित्र की दुकान पर रुपए ट्रांसफर करवाकर कर वहां से अन्य साथी के मार्फत रुपए अथवा कोई सामग्री खरीद लेते हैं। तत्काल पीड़ित के मोबाइल को बन्द कर लेते हैं तथा शहर को छोड़ देते हैं। बदमाश मुम्बई, चेन्नई एवं जयपुर में वारदात करते हैं और पीड़ित का नग्न विडियो बना लेते हैं।
ऐसे हुआ खुलासा टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पीछा कर एक आरोपी को कोटा और दो को अंता-बारां से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने टोनू राज सिंह उर्फ टोनू उर्फ उमा शंकर उर्फ सोनू (28) निवासी मूलत: बलिया झालावाड़ हाल हाल उद्योग नगर कोटा, शुभम सुमन (23) निवासी अन्ता बारां और लोकेश (22) निवासी अंता बारां को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ कि आरोपी टोनू सोशल मिडिया डेटिंग ग्रान्डर ऐप के माध्यम से युवा लड़कों से सम्पर्क कर वारदात करते हैं। टोनू के खिलाफ 18, शुभम व लोकेश खिलाफ 1-1 प्रकरण दर्ज हैं।


