सवाई माधोपुर। जिले के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर सुबह अचानक बाघ के आने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। करीब 15 मिनट तक बाघिन सुल्ताना का नर शावक गाड़ियों के बीच घूमता रहा, जिसकी वजह से मन्दिर मार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहन थम गए। सूचना मिलने पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा। कुछ मिनटों बाद ही हालांकि नर शावक जोन नंबर चार की तरफ चला गया। इसके बाद मन्दिर मार्ग पर यातायात शुरू हो सका। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि नर शावक की निगरानी शुरू कर दी गई है।
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के जोन नंबर एक से पांच में आज साप्ताहिक अवकाश होने एवं बुधवार होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन करने आये थे। इसी दौरान जोन नंबर एक से निकल कर बाघ त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर आ गया। इससे पहले शावक की मां बाघिन सुल्ताना को कई बार त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पास देखा गया है।


