बारिश के बाद टाइगर और लायन सफारी के ट्रैक ठीक हुए

Tina Chouhan

जयपुर। अक्टूबर से पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। इसे लेकर पर्यटन स्थलों पर तैयारियां की जा रही हैं। दूसरी ओर बारिश के चलते नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लायन और टाइगर सफारी के खराब हुए सफारी ट्रैक्स को अब दुरुस्त किया गया है। पिछले दिनों आई बारिश के चलते ये जगह-जगह से खराब हो गए थे। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जगहों के सफारी के ट्रैक्स सही करवा दिए गए हैं। अब पर्यटक फिर से सफारियों का लुत्फ उठा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार यहां आठ महीनों में 12 हजार से अधिक पर्यटकों ने लायन सफारी में प्योर एशियाटिक शेरों को चहलकदमी करते हुए देखा। 10 हजार से अधिक पर्यटक टाइगर सफारी में बाघ गुलाब और बाघिन चमेली और भक्ति के दीदार कर चुके हैं। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लायन और टाइगर सफारी के ट्रैक्स को फिर से दुरुस्त करवाया गया है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण ये खराब हो गए थे। अब यहां आकर पर्यटक फिर से सफारी में बाघ और शेरों के दीदार कर रहे हैं। -देवेन्द्र सिंह राठौड़, एसीएफ, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

Share This Article