जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्मारक हवामहल पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। स्मारक के प्रवेश द्वार पर हवामहल स्टाफ ने परंपरागत तरीके से आगंतुकों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और टॉफी देकर स्वागत किया। वहीं, रंग-बिरंगी रंगोली ने स्वागत को और आकर्षक बना दिया। हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और राज्य की लोककला को व्यापक पहचान दिलाना है। आमेर महल में आने वाले पर्यटकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महल देखने आने वाले पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश मिला।
यहां लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स ने आमेर महल को छह व्हील चेयर डोनेट की है। धूमधाम से मनाया विश्व पर्यटन दिवस। भारत पर्यटन जयपुर (पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार) ने शनिवार को विश्व पर्यटन दिवस 2025 धूमधाम से मनाया। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा घोषित इस वर्ष की थीम पर्यटन और सतत परिवर्तन रही, जिसका उद्देश्य पर्यावरण-संवेदनशील यात्रा को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न जिलों में जागरूकता बैनर लगाए गए। इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक पर्यटन से परिवर्तन प्रस्तुत किया।