जयपुर। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में गुरुवार को ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (टीसीबी) की बैठक आयोजित हुई। उसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और एनजीओ प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में जेसीटीएसएल की ओर से संचालित बसों के लिए 150 नए बस शेल्टर बनाने का फैसला हुआ। इसके लिए परिवहन विभाग, नगर निगम, पुलिस और जेसीटीएसएल संयुक्त रूप से सर्वे करेंगे। वहीं 300 इले्ट्रिरक बसों के संचालन के लिए 45 हजार वर्गमीटर भूमि की मांग रखी गई। दिव्यांगजन-अनुकूल फुटपाथों के निर्माण को लेकर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए।
यातायात सुधार के लिए शहर की प्रमुख सड़कों-दुर्गापुरा पुलिया से महारानी फार्म, विजय पथ, पटेल मार्ग, स्वर्ण पथ, किंग्स रोड, शांति नगर और जनपथ क्रॉसिंग आदि पर डिवाइडर और मीडियन लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही संस्थान पथ (आरआईसी रोड) की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक सिग्नलों को एआई आधारित बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विस्तृत प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है। इसके अलावा ई-रिक्शा और ई-कार्ट के संचालन को मुख्य मार्गाें पर नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस की ओर से अधिसूचना जारी की जा चुकी है। ट्रैफिक पोल इल्यूमिनेशन का परीक्षण शहरी सौंदर्यीकरण और यातायात अनुशासन के लिए रामबाग चौराहे पर ट्रैफिक पोल इल्यूमिनेशन का सफल परीक्षण किया गया है।
जिसमें टै्रफिक सिग्नल के साथ ट्रैफिक पोल भी उसी रंग की लाइट में दिखाई देने से वाहन चालकों को दूर से ही सिग्नल नजर आने से यातायात अनुशासित हुआ है। अब इसे अन्य प्रमुख चौराहों जैसे ओटीएस, सोडाला, राजस्थान यूनिवर्सिटी, बजाज नगर तिराहा, गणेश मंदिर चौराहा, पोलो सर्किल, गोपालपुरा चौराहा, रिद्धी-सिद्धी चौराहा, धोबीघाट सर्किल और 200 फीट बाइपास पर भी लगाने का प्रस्ताव है। दिल्ली रोड पर बजरी मंडी और अन्य बस स्टॉप पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्थायी शेड, बैठने की जगह, पानी और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। यादगार से अजमेरी गेट के बीच मीडियन हटाने को लेकर कराए गए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।