जयपुर। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले या फिर बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस को देखकर कई जगह वाहन चालक अपने वाहन को भगाते हुए दिखे तो कहीं पर गलत दिशा में चले गए। वहीं पुलिस ने इन वाहनों की फोटो खींचकर जाने दिया। बताया जा रहा है कि अब चालान इनके घर पर आएगा।
कुछ समय पहले पूर्व पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कुछ माह के लिए यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक गाइडलाइन जारी की थी तो यातायात पुलिसकर्मी रोड पर नजर नहीं आते थे अब हर चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी चालान काटते नजर आ रहे हैं।


