पिलर के गिरने से ट्रेलर चालक की हुई मौत

Tina Chouhan

बाड़मेर। बाड़मेर में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के लिए आए पिलर के नीचे दबने से ट्रेलर चालक की मौत हो गई। चालक ने सांकल से बंधे पिलर को जैसे ही खोला, 2 से 3 पिलर उसी पर आ गिरे। नीचे दबने से चालक की रीढ़ की हड्डी टूट गई, सिर के पिछले हिस्से के अलावा हाथ-पैर की हड्डी भी टूट गई। घटना बाड़मेर रेलवे स्टेशन पार्सल रूम के पास रविवार सुबह 11 बजे की है।

मौजूद लोग अचेत हालत में चालक सुखराम उम्र 49 वर्ष पुत्र माणकराम निवासी खेतनगर, जोधपुर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। जीआरपी पुलिस थाने के इंचार्ज हीराराम ने बताया कि रविवार को फुट ओवरब्रिज के पिलर एक ट्रेलर में भरकर बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आए थे। ट्रेलर पर पिलर सांकल से बंधे थे। जब चालक ने सांकल खोली तो वो टूट गई। करीब 10 टन वजनी दो से तीन पिलर भरभराकर गिर गए, जिनके नीचे आने से चालक गंभीर घायल हो गया।

मौजूद लोगों ने पिलर हटाए कर गंभीर घायल चालक को बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article