देश के विभिन्न राज्यों में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले

vikram singh Bhati

देश के कई राज्यों में तबादले का सिलसिला जारी है। 10 नवंबर को कहीं आईएएस और कहीं आईपीएस अफसरों को नया पदभार सौंपा गया है। एक ही दिन हरियाणा, बिहार और असम में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। वहीं केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के डेप्यूटी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी किसी और को सौंपी हैं। तबादले और नियुक्ति का आदेश शासन ने सोमवार को जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के तहत इस बैच 2012 की आईएएस अधिकारी रिचा वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग का नया डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया है।

वह यह कार्य भार 4 वर्षों के लिए संभालेंगी। यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत की गई है। वहीं असम की ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव देखने को मिला है। एसीएस अधिकारी करबी सैकिया करण को स्थानांतरित कर सीईओ जिला जिला परिषद दररंग पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह सोनीतपुर जिला परिषद के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी। हरियाणा में इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी हरियाणा सरकार ने बैच 2012 की आईएएस अधिकारी रितु को लोकायुक्त सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। वह यह जिम्मेदारी अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ निभाएंगी।

बता दें फिलहाल वह अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। वहीं हाल ही में एचसीएस अफसर संजय कुमार को मैनेजिंग डायरेक्टर को-ऑपरेटिव सुगर मिल्स सोनपेट के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो ज्वाइंट कमिश्नर, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पानीपत पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। बिहार में पुलिस अफसर का तबादला राज्य में बिहार पुलिस सेवा अधिकारी सुधाकर मिश्रा को स्थानंतरित किया गया है। उन्हें पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) नवादा पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वह पुलिस उपाध्यक्ष बिहार विशेष सहस्त्र पुलिस-11 जमुई पद पर तैनात थे।

इसी के साथ मनोज कुमार को बिहार पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग की प्रतीक्षा के लिए रखा गया है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal