जयपुर। जिला बांसवाड़ा में जनजाति विकास कोष के तहत स्वीकृत कार्य को लेकर सोमवार को विधानसभा में पक्ष विपक्ष में बहस हो गई। विधायक अर्जुन बामणिया के सवाल पर मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने जवाब दिया कि जल्द प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जांच के बाद 2-4 माह में प्रक्रिया शुरू कर देंगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मंत्री प्रक्रिया नहीं बता पा रहे। जनजाति वर्ग का बजट है, उनका एक भी पैसा खर्च नहीं कर पा रहे। सरकार की एक हजार करोड़ की घोषणा थी।
मंत्री बाबू लाल खराडी ने जवाब दिया कि राशि खर्च करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक खर्च हुई राशि का ब्यौरा दिया जा चुका है।


