इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खड़गे, सोनिया और राहुल

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। खड़गे, गांधी और राहुल गांधी ने सुबह पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि शक्ति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर पुष्प अर्पित किए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इंदिरा के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि जब तक मुझ में साँस है, तब तक सेवा नहीं जाएगी और जब मेरी जान जाएगी तब मैं यह कह सकती हूँ कि एक-एक खून का क़तरा जितना मेरा है, वह एक-एक खून का क़तरा एक भारत को जीवित करेगा- इंदिरा गांधी।

खड़गे ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए, जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक सशक्त प्रगतिशील भारत का निर्माण किया, साहस की ऐसी प्रतिमूर्ति, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

Share This Article