खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रॉली पलटी, 10 की मौत

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अर्दला गांव में दशहरे के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। देवी दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। यहां मिली खबरों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब के पास पुलिया पर खड़ी थी। बैलेंस खराब होने के कारण अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग तालाब में गिर गए। हादसे में ज्यादातर बच्चों की मौत हुई है।

वहां मौजूद लोगों और रेस्क्यू टीम ने कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Share This Article