नई दिल्ली। भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% आयात शुल्क का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर दिख सकता है। उनके मुताबिक, अगर यह टैरिफ लंबे समय तक जारी रहता है तो चालू वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 0.5 से 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में नागेश्वरन ने उम्मीद जताई कि यह अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क ज्यादा समय तक लागू नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि “इस वित्तीय वर्ष में टैरिफ कितने समय तक चलता है, उस पर ही वास्तविक असर निर्भर करेगा।”