जयपुर। विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। इसके बाद सदन में गृह विभाग की 9 अधिसूचनाएं मंत्री जवाहर सिंह बेढम द्वारा पटल पर रखी जाएंगी। इसके अलावा, प्राक्कलन समिति-क का प्रतिवेदन सभापति अर्जुन लाल जीनगर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, जो खान एवं पेट्रोलियम विभाग से संबंधित है। साथ ही, पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति का प्रतिवेदन सभापति नरेंद्र बुडानिया द्वारा पटल पर रखा जाएगा, जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़ा है।
विधायी कार्यों के तहत, राजस्थान मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक 2025 और राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान जयपुर विधेयक 2025 प्रभारी मंत्रियों द्वारा सदन में पेश किए जाएंगे। दोनों विधेयकों पर चर्चा के बाद इन्हें पारित किया जाएगा। सदन की कार्यवाही में आज प्रश्नकाल, अधिसूचनाओं, समिति प्रतिवेदनों और विधायी कार्यों पर विशेष ध्यान रहेगा।